(Hindi version)
तेरे बारे में जब सोचा नहीं था,
मैं तनहा था मगर इतना नहीं था
तेरी तस्वीर से करता था बातें,
मेरे कमरे में आईना नहीं था.
समंदर ने मुझे प्यासा ही रखा,
मैं जब सहेरा में था प्यासा नहीं था.
मनाने रूठने के खेल में हम,
बिछड़ जायेंगे ये सोचा नहीं था.
सुना है बंद कर ली उसने आंखें ,
कई रातों से वो सोया नहीं था।
(English version)
I was all alone,
when I was not thinking of you like this.
I used to talk to your illusion,
I never had a mirrior like this.
The sea kept me thirst,
when I was in desert I was not thirst like this.
In the game of love and hate,
I didn't know we'll be seprated like this.
I heard that he has closed his eyes forever,
seems, from many years he never slept like this.
Comments
god going
Cheers aparna